मिर्ज़ापुर
कांग्रेस सदस्यता कार्यक्रम में भारी भागीदारी, मिर्जापुर में पार्टी को मिलेगा नया सशक्त आधार

मिर्जापुर। ग्राम सभा कोलुहुआं, ब्लॉक नरायणपुर, विधानसभा चुनार में कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता अभियान का आयोजन किया। इस दौरान डॉ. शिवकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर, के नेतृत्व में लगभग 55 लोगों ने पार्टी की सदस्यता लेकर कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। डॉ. पटेल ने कहा कि मिर्जापुर के हर बूथ पर कांग्रेस इस बार पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ उतर रही है और बेहतर परिणाम हासिल करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि देश और समाज की भलाई के लिए कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी सबसे सक्षम हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुलाब चंद्र पांडे, इश्तियाक अंसारी, राजू भारती, दिनेश पटेल ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष नरायणपुर ने की, जबकि संचालन तुलसीदास गुप्ता ने संभाला।
सदस्यता लेने वालों में सनावर नकवि अंसारी, नई मोहम्मद अयूब, अरशद, सद्दाम हुसैन, अरमान अली, अब्बास अली, प्रमोद गुप्ता, विनय विश्वकर्मा, रेणु अंसारी, सफी मोहम्मद, सरफुद्दीन, महेश पटेल, संतोष पटेल, राजकुमार पटेल, राकेश पटेल, हासिम भाई, मुन्ना अंसारी, तफसीर अंसारी, साहिब अंसारी, वकील अंसारी, नसीब भाई, मुनव्वर भाई, मुजफ्फरुल हसन, एक लाख अंसारी, राज बाबू, चुन्नी भाई, देवेंद्र भारती, मनोज भारती, संतोष विश्वकर्मा, अरशद भाई, जसवंत लाल, राकेश भाई, काशीराज मंगरु भाई, जलील अंसारी सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस में सदस्यता लेकर पार्टी के प्रति अपना विश्वास जताया। डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि इस तरह के सदस्यता अभियान से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और मिर्जापुर में हर बूथ पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी।