गाजीपुर
कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद नगर के कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर 2 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान खान ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। सभी उपस्थित लोगों ने दोनों महापुरुषों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों को नमन किया।
नगर अध्यक्ष इरफान खान ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलते हुए दुनिया को नई सोच दी। उनका जीवन सादगी, त्याग और न्याय के लिए संघर्ष का प्रतीक रहा। वहीं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी ईमानदारी और सादगी से राजनीति को नई दिशा दी। उनका दिया गया नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं, इरफान खान ने कहा कि आज के दौर में गांधी और शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर बड़े आलम, अरुण कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, हामिद अली, तेतरू राम, वसीम खान, हीरू अंसारी, इनामुल अंसारी, मजहर अली, जफरुल्लाह अंसारी, साबिर सुलेमानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन दोनों महापुरुषों की शिक्षाओं को जीवन में उतारने के संकल्प के साथ किया गया।