गाजीपुर
करंडा पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। करंडा थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) और अन्य आदेशों के तहत एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
थाना करंडा के उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव और उनकी टीम ने चंद्रकांत बिंद (35 वर्ष) पुत्र मुरलीधर बिंद, निवासी बेलासी, थाना करंडा, गाजीपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या 08, गाजीपुर द्वारा जारी फौजदारी मुकदमा संख्या 5287/23 धारा 323/504/506/494 भादवि और प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय द्वारा जारी फौजदारी इजरा वाद संख्या 142/24 धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित गैर-जमानती वारंट थे।पुलिस ने बताया कि वारंटी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading