Connect with us

गाजीपुर

करंडा पुलिस की गौ-तस्कर गिरोह से मुठभेड़, दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर। करंडा पुलिस ने देर रात गौ-तस्करी में शामिल एक सक्रिय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को दबोच लिया। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से दो अवैध तमंचे, कारतूस, दो पिकअप वाहन, एक अपाचे मोटरसाइकिल और छह गोवंश बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार थाना करंडा की सेकंड मोबाइल टीम ग्राम मेदनीपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान चोचकपुर–जमानिया रोड पर तेज गति से जाती दो संदिग्ध पिकअप और एक मोटरसाइकिल दिखाई दीं। टीम द्वारा रोकने की कोशिश पर वाहन चालक बड़सरा चौकी की ओर तेजी से भागने लगे। मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक करंडा को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने वाहनों का पीछा किया।

बड़सरा बाईपास पर घिर जाने पर वाहन सवार आरोपियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संयमित जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपित घायल हो गए। अन्य चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ और बरामदगी को लेकर अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

घायल अभियुक्तों के नाम :

  1. अजीत गौड़ उर्फ़ रिंकू, पुत्र रामाश्रय गौड़, निवासी आनापुर सरया, थाना करंडा — 24 वर्ष — घायल/गिरफ्तार
  2. सर्वजीत गौड़ उर्फ़ बाबू, पुत्र भोला प्रसाद गौड़, निवासी बडामहादेवा विकास भवन, थाना गोरा बाज़ार — गिरफ्तार
  3. आकाश यादव उर्फ़ शाका, पुत्र गुड्डू यादव, निवासी मैनपुर, थाना करंडा — गिरफ्तार
  4. संदीप गौड़, पुत्र स्व. जुठन गौड़, निवासी रद्दीपुर, थाना रामपुर मांझा — घायल/गिरफ्तार
  5. विजय पाल यादव उर्फ़ आदित्य, पुत्र राममूरत यादव, निवासी बड़ीबारी, थाना सैदपुर — गिरफ्तार
  6. दीपचंद, पुत्र स्व. परशुराम यादव, निवासी मानिकपुर कोटे, थाना करंडा — गिरफ्तार

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page