गाजीपुर
करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर क्षेत्र के ददरा ग्रामसभा अंतर्गत मेंहदीपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से एक प्राइवेट लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र विश्वकर्मा (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वर्षों से दुल्लहपुर विद्युत उपकेंद्र में ठेकेदारी आधार पर कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र मेंहदीपुर गांव में हाई वोल्टेज लाइन पर फ्यूज कनेक्शन का कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र से शटडाउन नहीं लिया था। कार्य के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई और वे करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में उन्हें जखनिया सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वीरेंद्र अपने पीछे पत्नी इंद्रावती (32) के साथ तीन मासूम बच्चों—कविता (13), कृष्णा (10) और श्रेयांश (7)—को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के पिता श्रीराम विश्वकर्मा ने इस संबंध में दुल्लहपुर थाने में लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष के.पी. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।