गाजीपुर
करंट की चपेट में आने से सिपाही सहित चार लोगों की मौत

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में मंगलवार को काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे तेज करंट फैल गया। इस घटना में एक सिपाही समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण पूजा के लिए बांस गाड़ रहे थे। जैसे ही बांस ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छुआ, बांस में करंट फैल गया और मौके पर मौजूद पांच युवक बुरी तरह झुलस गए। बांस धू-धू कर जल उठा और देखते ही देखते पूजा स्थल चीख-पुकार से गूंज उठा।
मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) के रूप में हुई है। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे और गोरख उनके सगे भाई थे। घायल अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का इलाज मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में चल रहा है।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल पांच युवक हादसे में झुलसे, जिनमें चार की मौत हो चुकी है। गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।