Connect with us

बलिया

कम्पोजिट विद्यालय मनियर में चला ‘स्कूल चलो अभियान’

Published

on

बच्चों ने रैली निकाल कर किया जागरूक

बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर अंतर्गत स्थानीय कम्पोजिट विद्यालय मनियर में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली भी निकाली गई। दोनों रैलियां एक साथ विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गईं, जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए समाज को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

रैली का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा तिवारी एवं अध्यक्ष मथुरा प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। यह रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर परशुराम मंदिर होते हुए बीआरसी मनियर तक गई। मार्ग में बच्चों ने “कम बेशक खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे” जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण अनिल कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, शेषनाथ, विनोद कुमार, अनीता गुप्ता, मोहम्मद इस्तेजाब, स्नेहलता वर्मा, रुक्मिणी और शालू पाण्डेय उपस्थित रहे। पत्रकार रमजान अहमद के अनुसार यह अभियान शिक्षा के प्रति जनजागरूकता लाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa