गाजीपुर
कम्पोजिट विद्यालय जरगो में 18वां वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ धूमधाम से सम्पन्न
मरदह (गाजीपुर)। कम्पोजिट विद्यालय जरगो खास में 18वां वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने ‘अनेकता में एकता’ की थीम पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मधुर भजनों से हुई, जिसमें देशप्रेम, सेवा, सामाजिक बुराइयों से मुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल और विद्युत बचत का संदेश दिया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति, सांस-बहू संबंध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर आधारित नाटक दर्शकों को खूब पसंद आए। वहीं, ‘बड़ा नीक लागे आपन देशवा के माटी’, ‘बेटी हिंदुस्तान की’, ‘फहरे तिरंगा बॉर्डर के पार’, ‘नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं’ जैसी देशभक्ति से भरपूर प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर बीईओ राजीव कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी होती है, जिसे निखारने की जरूरत है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने शिक्षा में गुणवत्ता व अनुश्रवण पर बल देते हुए कहा कि छात्रों को आधुनिक संसाधनों से परिचित कराना आवश्यक है। जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव ने शिक्षा को समाज की सही दिशा देने वाली कुंजी बताते हुए कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में लाखों की लागत से बनी चहारदीवारी, मुख्य गेट और सामुदायिक सहभागिता से निर्मित कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधान रंजू गुप्ता, पूर्व प्रमुख सुभाष गुप्ता, मार्कण्डेय गुप्ता, आनंद प्रकाश यादव, डॉ. रामाश्रय गुप्ता, अमरनाथ तिवारी, वेदप्रकाश पांडेय, लालजी गुप्ता, राजेश वर्मा, श्यामबली मद्धेशिया, पूनम, मीरा यादव, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजीव सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक विद्युत प्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।