गाजीपुर
कम्पोजिट विद्यालय गांई में ‘अभ्युदय’ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न

गाजीपुर। मरदह के शिक्षा क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय गांई का 42वां वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम, सेवा, सामाजिक बुराइयों को दूर करने, स्कूल चलो अभियान, नशा मुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल एवं विद्युत बचत जैसे महत्वपूर्ण संदेश समाज को दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभाएं छिपी होती हैं, जिन्हें पहचानकर विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है और शिक्षकों एवं अभिभावकों का कर्तव्य है कि वे संस्कारवान और सुशिक्षित युवा पीढ़ी का निर्माण करें।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रों को नवीनतम संसाधनों और तकनीकों की जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक विकास बल्कि मानसिक और सर्वांगीण विकास करना भी है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर बल दिया।
नोडल अनिल कुमार ने शिक्षा को समाज की दिशा बदलने वाली कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बच्चों में भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, राष्ट्रप्रेम, दया और करुणा जैसे नैतिक मूल्यों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8 के 62 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही, कक्षा 1 से 7 तक के 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश पाण्डेय सहित शिक्षकगण जगदीश, विरेंद्र यादव, रेखा, सपना, अतुल, सुभाष, सुधीर सिंह, अमित सिंह, रवि प्रकाश सिंह, सुरेंद्र, रामबचन, शशिप्रभा, प्रियंका सिंह, चंचल गोड़, माधुरी कुलकर्णी, सीमा भारती, अंकित कुमार सिंह, बाबूलाल, अरुण कुमार और अंबिका यादव उपस्थित रहे।