Connect with us

वाराणसी

कमिश्नरेट का बड़ा फैसला: अनैतिक कार्यों पर SOG-2 करेगी सीधा एक्शन

Published

on

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में काम करेगी नई टीम, SOG-1 को भी सौंपे गए अलग जिम्मेदारी

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में अवैध कारोबार और अनैतिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG-2) का गठन किया गया है। यह टीम खास तौर पर जुआ, सट्टा, देह व्यापार, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे अपराधों पर निगरानी और कार्रवाई करेगी।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में इस नई टीम की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते आंतरिक अपराधों को देखते हुए SOG-2 की आवश्यकता महसूस की गई थी। अब तक मौजूद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को SOG-1 नाम देकर उसके दायित्वों को पुनर्परिभाषित कर दिया गया है।

काम का बंटवारा हुआ स्पष्ट
पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि SOG-1 को अब लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी और आपराधिक घटनाओं के अनावरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, SOG-2 को शहर के भीतर हो रहे अनैतिक कार्यों और अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने व कड़ी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है।

SOG-2 की टीम संरचना
नवगठित SOG-2 टीम की कमान 2019 बैच के दरोगा अभिषेक पांडेय को सौंपी गई है, जो वर्तमान में थाना चोलापुर में तैनात हैं। उनके साथ तीन कांस्टेबलों को टीम में शामिल किया गया है—कैंट थाने के सचिन मिश्रा, सिगरा थाने के अखिलेश कुमार गिरि और रामनगर से शैलेंद्र सिंह।

Advertisement

नई टीम का नेतृत्व डीसीपी क्राइम सरवणन टी. करेंगे। साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के कार्यों की निगरानी करेंगे।पुलिस विभाग की इस नई पहल से उम्मीद की जा रही है कि वाराणसी में जुए, सट्टे, ड्रग्स और अवैध हुक्काबार जैसे अवैध कार्यों पर अंकुश लगेगा और शहर में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page