वायरल
कप्तानगंज रेंज में दिखे ‘जटायु के वंशज’, बस्ती में छाया उत्साह
बस्ती। जनपद के कप्तानगंज रेंज अंतर्गत तिलकपुर गांव से प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सुखद खबर सामने आई है। गांव के पेड़ों पर अचानक गिद्धों का एक झुंड दिखाई देने से ग्रामीणों में कौतूहल और उत्साह का माहौल बन गया।
गिद्धों की झलक देखते ही ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए इसे “जटायु के वंशजों की वापसी” करार दिया। सूचना मिलते ही गांव निवासी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पेड़ों पर बैठे गिद्धों के इस दुर्लभ नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया।
लंबे अंतराल के बाद इस क्षेत्र में गिद्धों का दिखना पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक शुभ संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वन्यजीव संरक्षण और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के पुनरुत्थान का सकारात्मक संकेत है।
Continue Reading
