खेल
कपिल परमार ने जूडो में रचा इतिहास, ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा
पेरिस। पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का शानदार फॉर्म जारी है। पहले दिन से ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। अब तक भारत को कुल 25 मेडल मिल चुके हैं। जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। कपिल ने पुरुषों की 60 किलोग्राम J1 भार वर्ग में ब्राजील के एलिएल्टन डिओलिवियेरा को 10-0 से एकतरफा शिकस्त देकर ये सफलता हासिल की है।
बता दें कि, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्कोस ब्लांको को भी 10-0 से हराकर हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी कपिल को सेमीफाइनल में ईरान के एथलीट बनिताबा खोर्रम के खिलाफ 10-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कपिल के पास मेडल के लिए आखिरी उम्मीद ब्रॉन्ज मेडल मैच ही था। इसलिए इस बार वो इस मौके को भुनाते हुए सिर्फ 33 सेकेंड में मेडल अपने नाम कर लिया। कपिल के इस उपलब्धि से पूरे भारतवासी गदगद हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपिल परमार की इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक! कपिल परमार को बधाई, क्योंकि वह पैरालिंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई! उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।”
