वाराणसी
कन्हैया ने किया कालिया नाग का मान-मर्दन, फन पर बैठकर बांसुरी बजाते आये बाहर

तुलसीघाट पर ‘नाग नथैया लीला’ का आयोजन
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध लक्खा मेलों में शामिल तुलसीघाट पर मंगलवार को ‘नाग नथैया लीला’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। लीला में श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को अपने सखाओं के संग कंदुक क्रीड़ा करते हुए दिखाया गया। खेल-खेल में गेंद यमुना बनी गंगा की लहरों में समा गई जिससे माहौल में कौतूहल बढ़ गया।
थोड़ी ही देर बाद लीला के मुख्य दृश्य में कन्हैया गंगा में कदंब की डाल से छलांग लगाते हुए दिखाई दिए। उनके जल में उतरते ही श्रद्धालु उत्सुकता से उन्हें देखने लगे और मन ही मन उनकी रक्षा की प्रार्थना करने लगे।

जल्द ही कन्हैया कालिया नाग के फन पर सवार होकर बांसुरी बजाते हुए जल से बाहर निकले। इस अद्भुत दृश्य को देखकर भक्त खुशी से गदगद हो उठे। जयकारों और आरती के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया और इस लीला को देखकर उनके चेहरे खिल उठे।