चन्दौली
कन्या पूजन कर भक्तों ने मां आदिशक्ति से माँगा आशीर्वाद
चंदौली। आस्था, श्रद्धा और विश्वास का महापर्व शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर्व पर बुधवार की प्रातः जनपद सहित नगर पंचायत स्थित देवी मंदिरों व शक्तिपीठों पर भक्तों ने मां आदिशक्ति के नौवें स्वरूप के रूप में सिद्धिदात्री का दर्शन-पूजन कर लोककल्याण की कामना की। इस दौरान मंदिर, पूजा पंडाल व घरों में लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हवन संपन्न कराया। तत्पश्चात भक्तजनों ने मां आदिशक्ति के प्रतिबिंब कुँवारी कन्याओं का पूजन-अर्चन कर प्रसाद अर्पित किया।
मान्यता है कि नवदिवसीय नवरात्र पूजा के अंतिम दिन महानवमी पर कुँवारी कन्याओं की पूजा करने से मां आदिशक्ति की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है। अनादिकाल से सनातन संस्कृति में कन्या पूजन का विधान है। बुधवार को भक्तों ने हवन-पूजन के पश्चात कन्या पूजन कर सुख, समृद्धि व लोककल्याण की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा। इससे पूरा वातावरण भक्ति में बना रहा।

नगर पंचायत स्थित श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी मंदिर, मां सती सेवा समिति, शिव क्लब सहित अन्य पूजा पंडाल में भक्तों ने कन्या पूजन कर शांति एवं समृद्धि की कामना की।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर व सीओ सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पूजा पंडाल के आसपास बड़ी संख्या में तैनात रहे।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रदुम अग्रवाल, पंडित दीनानाथ त्रिपाठी, संरक्षक शिवशंकर अग्रहरि उर्फ पप्पू, मनीष सेठ, मोनू सेठ, गोपाल जी अग्रहरि, संजय अग्रहरी, पत्रकार गणेश प्रसाद गुप्ता, प्रशांत चौरसिया, अभिषेक जायसवाल, संदीप अग्रहरि उर्फ चिंकू, राजीव अग्रहरि, पवन सेठ, अर्पिता चौरसिया, अंजुला चौरसिया, सिजई, शंख गुरु सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
