गाजीपुर
कन्या पूजन और भोज के साथ सम्पन्न हुआ नवरात्रि अनुष्ठान

सात दशक पूर्व बने दुर्गा मंदिर में हुआ शारदीय नवरात्र पूजन
जखनियां (गाजीपुर)। जखनियां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खेताबपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना संपन्न हुई। यह मंदिर लगभग सात दशक पूर्व बाबा भूमिधरियां जी द्वारा स्थापित किया गया था। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी ग्रामवासियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ मां दुर्गा की पूजा की।
पूजन-अर्चन के समापन के बाद कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। इसके साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे गांव में मां दुर्गा के जयकारों की गूंज सुनाई दी और वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर मां दुर्गा मंदिर के कार्यकर्ता घनश्याम सिंह, सुमन्त सिंह, देवेंद्र सिंह, लव कुश पांडे, अमित सिंह, अभिषेक सिंह, कौशलेंद्र पांडे, सुधाकर पांडे, ओमप्रकाश सिंह यादव, कमलेश यादव, अशोक यादव सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।