गाजीपुर
कनुवान गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान गांव स्थित राज क्लब के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष राय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पीयूष राय का ग्रामवासियों एवं आयोजकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उद्घाटन के दौरान मैदान में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम में खासा उत्साह देखने को मिला।

मुख्य अतिथि पीयूष राय ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी जैसी पारंपरिक भारतीय खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और ऊर्जावान बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लें, इससे व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सत्येंद्र कुमार पांडेय, सुधांशु राय, मोनू राजभर, सुमंत राजभर, गोविंद राजभर, रविंद्र राजभर, विशिष्ठ राजभर सहित अन्य ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह व प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा।
