पूर्वांचल
कछवां में चोरों का दहशत, फिर एक बार मंदिर को बनाया निशाना
मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस का खौफ चोरों पर से समाप्त हो गया है और चोर ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं। वहीं पुलिस चोरी की घटनाओं के राजफास करने के बजाय मामले को अफवाह और फर्जी बताकर दबाने के प्रयास में लगी हुई है।
बीती रात कछवां के दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर पर चोरों ने दुस्साहस करते हुए हनुमान मंदिर के गेट का ताला समेत रुपये से भरा दान पेटिका के ताला को तोड़कर रुपयों के साथ हनुमान जी महाराज के मस्तक सुशोभित तांबे की धातु से बना हुआ मुकुट जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था। इसके साथ ही भगवान के पूजा में उपयोग होने वाले तांबे के लोटा आदि पत्रों को चुरा ले गए। सुबह होने पर जब लोगों को घटना के बाबत पता चला तो कृष्ण कुमार सिंह उर्फ किन्ना सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

वहीं मंदिर की व्यवस्था देख रहे दयाशंकर मोदनवाल ने एक दूसरा मुकुट लाकर हनुमान जी को पहनाया। वही एक दिन पहले शनिवार की रात जलालपुर गांव में तो हद ही हो गयी थी। हाईटेक चोर लग्जरी कार से पहुंचे और जलालपुर गांव के रहने वाले उमाशंकर गुप्ता के दरवाजे को बाहर से बंद कर दीया उसके बाद उनके ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ले गये। इसके अलावा जलालपुर के ही रहने वाले विजय यादव और मुकेश पटेल के ट्रैक्टर से भी बैटरी चुरा ले गये। साथ ही ट्रैक्टर में भरा हुआ डीजल भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सीसी फुटेज भी प्रकाश में आया है।

कुछ दिनों पहले कछवां सीमा पर स्थित सरावा गांव के सामने हनुमान मंदिर से चोरों ने हनुमान जी महाराज की चांदी की मुकुट और दान पेटी का ताला तोड़कर चुरा ले गए थे । जिसमें आज तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है वही मंदिर व्यवस्था देख रहे लोगों ने बताया कि पुलिस ने एक दूसरा मुकुट लाकर हनुमान जी को अर्पण किया था उस मुकुट को हनुमान जी को लोगों ने पहनाकर पूजा अर्चना शुरू किया गया है।
क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस चोरों को पकड़ने के बजाय चोरी की घटनाओं को दबाने के प्रयास में जुटी रहती है और कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता है। बल्कि शिकायतकर्ता को ही उल्टे पूछताछ के नाम पर परेशान किया जाता है। पुलिस अधीक्षक से लोगों ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की आवाज बुलंद किया है।
