अपराध
कक्षा आठ का छात्र लापता, पुलिस,गोताखोर समेत डॉग स्क्वॉयड की तलाश जारी
खबर सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही गांव का है। जहां आठवीं कक्षा का छात्र घर से डेयरी पर दूध देने निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराया तो पुलिस हरकत में आई। काफी जांच पड़ताल के बाद नहर के पास उसकी साइकिल व दूध का डिब्बा मिला। इसके बाद डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ताल किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी बल्दीराय ने बताया कि पुलिस तलाश कर रही है। NDRF की टीम भी खोजबीन में लगी हुई है । पुलिस आगे SDRF की मदद ले सकती है। वही परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही गांव के निवासी विजय पाल का पुत्र अमित चौरसिया (14)वर्ष बल्दीराय स्थित राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र है। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से साइकिल से बल्दीराय बाजार में डेयरी पर दूध देने गया था। डेयरी पर दूध देकर अमित वापस घर नहीं लौटा। काफी देर होने पर परिजनों ने तलाश किया। मां कुसुम देवी ने बल्दीराय थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमित के पिता बाहर काम करते हैं।
