वाराणसी
ककरमत्ता शाह मूसा शाह मजार के पास एक वृद्ध का मिला शव
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी| पुलिस चौकी डीएलडब्ल्यू शाह मूसा शाह मजार के पास एक मृतक का नाम दूधनाथ यादव सन ऑफ उदय निवासी, चौकाघाट पानी टंकी के सामने थाना जैतपुरा वाराणसी के पास पाया गया| उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास है| इसकी सूचना पुलिस को पूर्व प्रधान वकील अंसारी ने दिया| मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला बीमारी से दम तोड़ दिए हैं| उनके जेब से ट्राली लाइसेंस 6 साल पुराना मिला पुलिस उनके घर का पता लगाने में जुटी है| मृतक की लाश को तब तक के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया|
Continue Reading