गाजीपुर
कई मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत बहरियाबाद पुलिस ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने जनपद आजमगढ़ के बृज विहार कॉलोनी (कोतवाली नगर, मऊ) से शातिर हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी संजय यादव पुत्र स्व. गणेश यादव मूल रूप से ग्राम बनकटा, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर का निवासी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गैंगेस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट समेत 40 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए देर रात करीब 2:40 बजे संजय यादव को दबोच लिया। गिरफ्तारी में बहरियाबाद थाना पुलिस, दुल्लहपुर व बिरनो थाने की टीमें तथा स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजय यादव के खिलाफ 2000 से लेकर 2025 तक कई जनपदों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धारा 302, 307, 364, 386, 504/506, SC/ST एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट जैसी धाराएँ शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।