वाराणसी
कई मुकदमों में वांछित आरोपी हेरोइन के साथ गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त, मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित एक अपराधी को 23 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ की अगुवाई में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात करीब 12:10 बजे फरीदपुर अंडरपास के पास से विशाल चौहान (21 वर्ष) को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 23 ग्राम हेरोइन और 370 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफल अभियान में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
