चन्दौली
कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल

चंदौली। कस्बा कमालपुर के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली जमूरखा सड़क अपनी बदहाली की दास्तां बयान कर रही है, लेकिन विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। कमालपुर – जमूरखा मार्ग विगत कई वर्षों से सड़क का निर्माण न होने और न ही मरम्मत कार्य हो पाने के कारण बदहाल है। साथ ही नाली का पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नाली की सफाई की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बना रहता है और इससे आ रही दुर्गंध से कस्बावासियों का जीवन नरकीय बन जाता है।
विभिन्न गांवों के लिए मुख्य बाजार होने की वजह से, विभिन्न जरूरतों के लिए लोगों को मजबूरी में नाली के पानी से लबालब सड़क से होकर ही गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना स्कूली बच्चों, डिग्री कॉलेज और कंप्यूटर संस्थानों के छात्र-छात्राओं को करना पड़ता है।
सड़क का पानी नाली में जाने के बजाय, नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। कस्बावासियों का कहना है कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखने के बावजूद भी हमें निराशा ही हाथ लगी है।बरसात आने को है, हल्की बारिश से भी कई महीनों तक सड़क जलमग्न रहेगी, जिसकी वजह से राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाएगा और गड्ढा युक्त सड़क पर दुर्घटना आम हो जाती है।