गाजीपुर
कंटेनर-पिकअप में जोरदार टक्कर, दो चालक घायल
गाजीपुर (जयदेश)। नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौराहा से पहले सोमवार को अपरान्ह तीन बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गाजीपुर से वाराणसी की दिशा में जा रहे एक कंटेनर और वाराणसी से गाजीपुर की तरफ आ रही पिकअप में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहा कन्टेनर अचानक डिवाइडर को तोड़ते हुए गलत दिशा में आ गया। उसी समय वाराणसी की ओर से आ रही पिकअप से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र सैदपुर भेजा।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के पीछे सबसे संभावित कारण कन्टेनर के चालक की झपकी आना हो सकता है, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह गलत दिशा में चला गया। उसी दौरान पिकअप से टक्कर हो गई। दोनों घायलों को सैदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
