गाजीपुर
औड़िहार जंक्शन के प्लेटफार्म पर नहीं है एक भी शौचालय

महिला यात्रियों सहित बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को होती है ज्यादा फजीहत
जरूरत पड़ने पर आरपीएफ और जीआरपी थाना में बने शौचालय का महिला यात्रियों को लेना पड़ता है सहारा
सैदपुर (गाजीपुर)। जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में सरकार शौचालय एवं इज्जत घर बनवाकर भारत को स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, वहीं औड़िहार जंक्शन, जो कि वाराणसी मंडल एवं गोरखपुर जोन का महत्वपूर्ण जंक्शन है, जिस पर प्रतिदिन 100 से अधिक यात्री रेलगाड़ी, मालगाड़ी आवागमन होता है, उसके साथ ही हजारों की संख्या में दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और महिला यात्रियों का आवागमन होता है। पूरे औड़िहार जंक्शन पर सात प्लेटफॉर्म हैं, परन्तु किसी भी प्लेटफार्म पर न तो यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं में शौचालय है और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था।
जबकि इस संदर्भ में जंक्शन में तैनात आरपीएफ और जीआरपी के लोगों से जयदेश की टीम ने पूछा, तो बताया कि थाना पर बने शौचालय को महिलाओं के उपयोग हेतु दे दिया जाता है, परन्तु यह समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है। वहीं यात्रियों से पूछने पर बताया कि कई बार तो शौचालय न होने की दशा में खुले में ही जाना पड़ता है या तो स्टेशन के बाहर बने सार्वजनिक शौचालय में जाना पड़ता है, जिससे कभी-कभी ट्रेन भी छूट जाती है।