गाजीपुर
ओवरप्राइजिंग और जीएसटी चोरी के आरोप में आबकारी विभाग ने बार में मारा छापा

गाजीपुर। जनपद के लंका क्षेत्र स्थित चर्चित श्याम बार में बीती शाम आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई की भनक लगते ही बार परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सदर आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने बार से 16 बोतल अंग्रेजी शराब और 19 बीयर की कैन जब्त कर उन्हें स्कैनिंग के लिए साथ ले गई।
शिकायतें बनीं कार्रवाई की वजह
आबकारी विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बार में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब और बीयर बेची जा रही है। शिकायतों के अनुसार, 130 रुपए की बीयर कैन 180 रुपए में खुलेआम बेची जा रही थी। इसके अलावा शराब की पैग कीमत भी मनमाने ढंग से वसूली जा रही थी। बताया गया कि बार मालिक बिना अधिकृत गोदाम से माल उठाए, सीधे स्थानीय दुकानों से शराब खरीदकर बार में बेच रहा था।
झगड़े और धमकियों की भी शिकायत
ग्राहकों द्वारा कीमत को लेकर विरोध करने पर बार के स्टाफ और मालिक अरुण सिंह के द्वारा कथित तौर पर दुर्व्यवहार और धमकी देने की बात सामने आई है। शिकायतों के अनुसार, मालिक खुलेआम कहता है, “जितने में बेचना है बेचूंगा, जिसे जो करना हो कर ले।”
जीएसटी हेराफेरी का आरोप
छापेमारी के दौरान यह भी सामने आया कि ग्राहकों को दिए जा रहे बिलों में जीएसटी नंबर तो अंकित है, लेकिन वस्तु पर कितना जीएसटी लगाया गया है, यह स्पष्ट नहीं होता। इसके अलावा, ग्राहक जिस ब्रांड की बीयर या शराब मांगते हैं, बिल पर किसी अन्य ब्रांड का नाम अंकित किया जाता है। इससे राजस्व चोरी की भी आशंका जताई जा रही है।
क्या बोले आबकारी अधिकारी?
सदर आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रजीत सिंह ने बताया कि,
“बार में नेटवर्क की समस्या के कारण बोतलों को स्कैन करने के लिए साथ लाया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों की जांच की जा रही है। यदि अनियमितताएं पाई गईं, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, टीम जल्द ही श्याम बार की लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग सिस्टम और जीएसटी दस्तावेजों की विस्तृत जांच करेगी।