चन्दौली
ओलावृष्टि से क्षतिपूर्ति के लिए किसान दें सूचनाः विनोद

चंदौली। वर्तमान समय में जिले में हो रही बेमौसम बारिश, चक्रवातीय हवाएं तथा ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन कृषकों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराया है, वे फसल क्षति की स्थिति में तत्काल सूचना दर्ज कराएं, ताकि नियमानुसार उन्हें क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सके।
उन्होंने बताया कि फसल क्षति की सूचना बीमा कंपनी को 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य है। इसके लिए किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर फसल क्षति की जानकारी दर्ज करा सकते हैं।
यदि किसी कारणवश उक्त टोल फ्री नंबर पर सूचना देने में कठिनाई उत्पन्न हो रही हो, तो किसानगण जिला कृषि अधिकारी कार्यालय या उप कृषि निदेशक कार्यालय में लिखित रूप से फसल क्षति की सूचना उपलब्ध कराएं। इससे संबंधित दस्तावेज़ जैसे — खेत की फोटो, बीमा पॉलिसी की प्रति, खतौनी आदि भी संलग्न करें, ताकि सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके।
विनोद कुमार यादव ने कहा कि यह प्रक्रिया समयबद्ध है, अतः सभी बीमित किसान 72 घंटे के भीतर अपनी सूचना अवश्य दर्ज कराएं, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा प्राप्त हो सके। कृषि विभाग द्वारा किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।