Connect with us

वाराणसी

ओलावृष्टि भारी बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिए व किसानों से मिले प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

Varanasi: पिंडरा विधानसभा में क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेते हुए प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की – पिंडरा विधानसभा जो मेरा परिवार है आज यहां पहुँच कर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का खेतों में जाकर जायजा लिया। किसानों से मिला जो मेरे परिवार के सदस्य के तरह है।हम संकट की इस घड़ी में उनके साथ है।इस विषम दौर में किसान भाइयों की आँखों में आँसू नहीं आने देगी।इनकी हर लड़ाई हम लड़ेंगे पिंडरा समेत,सेवापुरी, रोहनिया अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में यही स्तिथी है ओलावृष्टि से हर जगह फसल क्षतिग्रस्त हो गया है।हम सरकार से मांग करते है की क्षतिग्रस्त फसलों का पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सर्वे कराकर प्रभावितों की सूची तहसील कार्यालय में चस्पां कर अधिक से अधिक मुआवजा के साथ मदद करे।क्योंकि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है।हमारे किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, खून-पसीना बहाते हैं, तब बड़ी मुश्किल से फसल तैयार होती है। ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदें धूमिल होती हैं।हम कांग्रेसजन किसानों के साथ खड़े है।एक तरफ़ पूरे उत्तर प्रदेश का किसान अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुए नुक़सान के कारण खून के आँसू पी रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार सिर्फ झूठ के सहारे जनता को बेवकूफ बना रही है।यह कितनी पीड़ा की बात है भाजपा सरकार जुमलों से बाहर निकले और किसानों के आँसू पोछे। उन्हें घोषणाओं के वक्तव्य नहीं, तुरंत राहत दे।अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान करे।

उक्त मौके पर सर्वश्री :- वरिष्ट नेता श्रीप्रकाश सिंह,बचउ सिंह,सुजीत सिंह,मन्ना राजभर,पिंटू यादव,महेंद्र यादव,आनंद सिंह,दुर्गेश मिश्रा,जगदीश सेठ,कपूरचंद पटेल,सोनू यादव,सन्तोष सिंह चुन्नू,सुनील सिंह आदि ग्रामीणजन उपस्थिति रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa