वाराणसी
ओलंपियन ललित उपाध्याय का तिरंगे से स्वागत करेंगे 1000 बच्चे
बनारस के लाल और हॉकी के प्रख्यात खिलाड़ी ओलंपियन ललित उपाध्याय 14 अगस्त को बनारस आ सकते हैं। इस दौरान उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी है। उनके आगमन पर बाबतपुर के ‘लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ से लालपुर स्टेडियम और उनके गांव भगतपुर तक एक हजार स्कूली छात्र और खिलाड़ी मानव श्रृंखला बनाएंगे।
हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को ललित के आने की संभावना है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लालपुर स्टेडियम और उनके गांव भगतपुर तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। तीन जगहों पर स्वागत तोरण द्वार बनाए जाएंगे। हर तोरण द्वार पर खिलाड़ी ललित का स्वागत करेंगे। ललित ने हॉकी टीम की अगुवाई में पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बनारस का भी नाम रोशन किया है। हमें ललित के ऊपर काफी गर्व है। उम्मीद है वह आगामी खेलों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।