राज्य-राजधानी
ओरमांझी पुलिस ने दो करोड़ का गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
रांची। ओरमांझी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामान में 16 प्लास्टिक के बोरे में कुल 406.79 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, दो हजार रुपये नकद और एक कंटेनर ट्रक (एनएल01 एन6915) शामिल है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश निवासी धर्मवीर सिंह और धनबाद निवासी राजेन्द्र सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना थी कि ओडिशा से गांजा लोड कर रांची लाया जा रहा है। सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने रांची-रामगढ़ मार्ग पर उकरीद नकवाटोली के पास ट्रक को रोका।
तलाशी के दौरान ट्रक के ड्राइवर सीट के पीछे बने बॉक्स से 16 बोरे गांजा बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि यह गांजा ओडिशा के सम्बलपुर से लाया गया था और इसे रामगढ़ में टोल गेट के पास डिलीवर करना था। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
गांजे की कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है। छापेमारी दल में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मनोज करमाली और गृह रक्षक अनिल कुमार शामिल थे।