वाराणसी
ऑफिस में युवक को बेरहमी से पीटा, आरोपी फरार

वाराणसी। किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक को ऑफिस में बंधक बनाकर पीटने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस पीड़ित की भी तलाश कर रही है।
सोशल मीडिया पर 02 मिनट 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि एक ऑफिसनुमा कमरे में नीली टी-शर्ट पहने युवक को वैभव पांडेय नाम का युवक धमकाते हुए थप्पड़ मारता है और जमीन पर बैठने को कहता है। पांच-छह लोगों से घिरे युवक को वैभव बोलता है – “यही औकात हव तोर।” वैभव कहता है, “जब मालूम था कि हम नेपाल हैं तो फिर क्यों आए?”
इस दौरान तीसरा युवक कहता है, “हमने इससे कहा था कि भइया अभी नहीं हैं, आ जाएंगे तब बात होगी। लेकिन ई नहीं माना, मां की गाली दी, कुर्सी पटकते हुए सेंटर बंद करने की धमकी दी और मोबाइल भी तोड़ दिया।”
इसके बाद वैभव पांडेय थप्पड़ों की बारिश कर देता है। बार-बार कहता है – “तोर औकात ईहे हव।” वह पीड़ित के गाल पर थप्पड़ मारता है, घूंसे से पीठ और सीने पर प्रहार करता है, बाल पकड़कर नोचता है और मुंह पर भी कई थप्पड़ जड़ता है। पूरे वीडियो में वैभव युवक को 19 बार मारते हुए दिख रहा है।
लंका थाना प्रभारी राजू राजकुमार ने बताया कि वीडियो में थप्पड़ मारने वाला वैभव पांडेय है। सुंदरपुर में हुई घटना के बाद आरोपी फरार है। उसके घर दबिश दी गई, वहीं पीड़ित की भी तलाश की जा रही है।