वाराणसी
ऑपरेशन महादेव की सफलता पर आतंकियों का पोस्टर जलाया, बांटी गई मिठाइयां

वाराणसी। श्रावण मास की पावन बेला में जब देशवासी भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं, उसी समय सेना के वीर जवानों द्वारा कश्मीर में चलाए गए ऑपरेशन महादेव ने पूरे देश को गर्व से भर दिया।
पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या के मास्टरमाइंड आतंकी मूसा समेत तीन आतंकियों को 24 सशस्त्र सेना वाहिनी (बिहार रेजिमेंट) के जवानों ने मुड़भेड़ में मार गिराया।इस सफलता की जानकारी मिलते ही देशभर में हर्ष की लहर दौड़ गई।
इसी क्रम में वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आतंकी मूसा और उनके परोक्ष समर्थक पी. चिदंबरम के पोस्टर का दहन कर विरोध जताया। इसके साथ ही मिठाइयां बांटी गईं और सेना के पराक्रम को सलाम किया गया।
कार्यकर्ताओं ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ सेना का उत्साहवर्धन किया और आतंकवाद के खिलाफ मुखरता से आवाज़ बुलंद की। अनुप जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि जब भी सेना देशहित में कोई बड़ा कदम उठाती है, तब कुछ राजनीतिक दलों के नेता और उनके समर्थक सवाल उठाकर आतंकियों का बचाव करते हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव में आतंकियों को जिस तरह से मारा गया, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन कांग्रेस जैसे दलों को इससे भी आपत्ति हो जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि कभी लादेन को ‘ओसामा जी’ और हाफिज सईद को ‘साहब’ कहने वाले नेता अब भी मारे गए आतंकियों को पाकिस्तानी मानने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे रवैये से देश की जनता में आक्रोश है।
सेना के पराक्रमी जवानों को हम दिल से साधुवाद और बधाई देते हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव और विपुल कुमार पाठक ने किया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय मंत्री श्रीप्रकाश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर शंकर जायसवाल, धीरेंद्र शर्मा, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, सोमनाथ विश्वकर्मा, आदित्य गोयनका, धीरेंद्र श्रीवास्तव हैटी (एडवोकेट), नृपेंद्र सिंह नन्हे (एडवोकेट), आनंद गोस्वामी (एडवोकेट), अखिल वर्मा, प्रकाश, मंगलेश जायसवाल, मनीष चौरसिया, प्रदीप जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष के साथ हुआ।