अपराध
ऑपरेशन ‘पाताल’ के तहत थाना फूलपुर पुलिस ने अभियुक्त चन्द्र कुमार गौतम उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक नाजायज देशी तमंचा बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर परसरा चौराहा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति चन्द्र कुमार गौतम उर्फ मोनू पुत्र भरतलाल निवासी ग्राम परसरा थाना फूलपुर जनपद वारामसी उम्र करीब 21 वर्ष को पकड़कर चेक किया गया तो कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0214/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री राधेश्याम (चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र), आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी पंकज कुमार यादव, आरक्षी प्रदीप यादव- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण थे ।