वाराणसी
ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा बैठक में दिए गए अहम निर्देश

वाराणसी। ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरुणा, गोमती और काशी जोन के डीसीपी, ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, पंचायत के सहायक विकास अधिकारी और वेंडर मौजूद रहे।
बैठक के दौरान यह निर्देश दिया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में त्रिनेत्र परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है, वहां की एक्सेस पुलिस स्टेशनों और खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए।
इसके साथ ही वेंडरों को यह स्पष्ट किया गया कि अनावश्यक पॉल न लगाए जाएं, केवल आवश्यकता वाले स्थानों पर ही इनकी स्थापना हो। साथ ही यह भी तय किया गया कि जब तक संबंधित थाना प्रभारी को सभी एक्सेस पॉइंट उपलब्ध न करा दिए जाएं, तब तक वेंडर को भुगतान नहीं किया जाएगा।
Continue Reading