वाराणसी
ऑपरेशन चक्रव्यूह में बड़ागाँव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 47 वाहन सीज

बिना कागजात और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों की खैर नहीं
बड़ागाँव (वाराणसी)। कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत थाना बड़ागाँव पुलिस ने अप्रैल माह में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 47 संदिग्ध वाहनों को सीज किया है। पुलिस ने इन सभी वाहनों का चालान करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।
यह सघन चेकिंग अभियान पुलिस उपायुक्त एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान का संचालन प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह के निर्देशन में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर किया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित किया जो बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध नंबर प्लेट, अथवा बिना आवश्यक दस्तावेजों के वाहन चला रहे थे। इन सभी वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया।
पुलिस विभाग के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में इस पूरी कार्रवाई में पूर्ण सतर्कता और गंभीरता बरती गई है, जिससे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिल सके।