Connect with us

वाराणसी

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में 4 ब्लॉकों के शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Published

on

वाराणसी। ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में सोमवार को बड़ागांव, हरहुआ, आराजी लाइन और नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध और शिक्षक समाज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अपना सामूहिक इस्तीफा भेज दिया।

दूसरी ओर बड़ी तादाद में शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर लामबंद होकर जिला मुख्यालय तक जुलूस निकाला और ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सरकार विरोधी नारे लगाए गए।

शिक्षकों के बीएसए कार्यालय से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च करने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। जिला मुख्यालय पहुंचकर शिक्षकों ने एसीएम चतुर्थ को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कैशलेस मेडिकल सुविधा और ससमय ट्रांसफर और प्रमोशन आदि मांगें की।

विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने की। मौके पर प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष सकलदेव, जिलामंत्री शैलेंद्र विक्रम सिंह, अमृता सिंह, यशोवर्धन त्रिपाठी समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa