चन्दौली
एसबीआई और आजीविका मिशन की पहल, ग्रामीण महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

चंदौली। सकलडीहा कस्बे के दुर्गा माता मंदिर परिसर में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक एवं आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को लोन की प्रक्रिया, सूक्ष्म उद्योग स्थापना, एवं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में जागरूक करना था।
कार्यशाला में स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर विकास एवं ब्लॉक मिशन मैनेजर समर वर्मा ने महिलाओं को विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर वे छोटे-छोटे उद्योग जैसे सिलाई-कढ़ाई, पापड़-आचार निर्माण, डेयरी, हस्तशिल्प आदि कार्य प्रारंभ कर सकती हैं और उससे मुनाफा कमाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में अनेक महिलाएं इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे महिलाएं जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले सकें।
फील्ड ऑफिसर विकास ने महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बैंक से संबंधित ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी किसी को न दें। लोन की राशि का सही उपयोग करें और प्रयास करें कि अधिक से अधिक लेन-देन बैंक के माध्यम से ही करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भविष्य में आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्याएं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्नों के उत्तर भी अधिकारियों से प्राप्त किए। कार्यशाला के अंत में सभी महिलाओं को बैंकिंग जागरूकता पुस्तिकाएं वितरित की गईं।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संस्था के सहयोग से किया गया और स्थानीय लोगों ने भी इसमें भागीदारी कर कार्यशाला की सराहना की।