गाजीपुर
एसपी ने ली परेड की सलामी, बलवा ड्रिल से परखा जवानों का दमखम

गाजीपुर। रिजर्व पुलिस लाइन, गाजीपुर में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। परेड के उपरांत उन्होंने पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया और जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ भी लगवाई।
साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस बल को अनुशासन एवं एकरूपता का परिचय देते हुए टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत जवानों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान उपकरणों के रखरखाव एवं उपयोगिता पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

बलवा ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 की गाड़ियों की रिस्पांस टाइम की जांच की और थानों में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सात नई मोटरसाइकिलों (UP-112) को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया गया, जिससे त्वरित कार्रवाई और गश्ती व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।