Connect with us

चन्दौली

एसडीएम हर्षिका सिंह ने किया बरहनी पीएचसी का औचक निरीक्षण

Published

on

बरहनी (चंदौली)। होली पर्व को देखते हुए बुधवार को चंदौली की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हर्षिका सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बरहनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, उपस्थिति रजिस्टर, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जांच की।

एसडीएम के अचानक निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने ओपीडी, लैब, मेडिसिन स्टॉक, डिलीवरी सुविधा, नसबंदी प्रक्रिया, पेयजल व्यवस्था सहित सभी महत्वपूर्ण उपकरणों की स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया। जांच के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, जिससे एसडीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की।


अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होने पर एसडीएम हर्षिका सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने निर्देश दिया कि भविष्य में भी अस्पताल की साफ-सफाई और सभी चिकित्सा उपकरणों को सक्रिय रखने में कोई लापरवाही न बरती जाए।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल में उपलब्ध आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की मात्रा और गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी न होने पाए, ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।


निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार के अलावा डॉ. एस.पी. त्यागी, तेजप्रताप भारती, अभिमन्यु, उदय, मृदुल चौधरी, देवेंद्र, रीना, सेम्पू, छोटे, सुदामा, रोशन अली, डॉ. अर्चना, संध्या, श्रीनिवास सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

एसडीएम ने अंत में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि होली पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें और मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page