गाजीपुर
एसडीएम ने सफाई व्यवस्था पर जतायी नाराजगी, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

गाजीपुर। जनपद के जमानियां नगर क्षेत्र में सफाई और अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 1, 4, 6 और चांदपुर नई बस्ती का पैदल निरीक्षण किया।
सड़कों और गलियों में साफ-सफाई का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने मोहल्लों और गलियों की सफाई व्यवस्था को नजदीक से परखा। कई स्थानों पर नालियों की नियमित सफाई न होने और कूड़ा जमा रहने पर उन्होंने नाराजगी जताई। संबंधित सफाईकर्मियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने समयबद्ध सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण पर सख्त रुख
सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर भी एसडीएम ने सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण से यातायात में बाधा आती है और आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
जन समस्याओं को सुना, शीघ्र समाधान का आश्वासन
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सफाई, जलनिकासी और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
इस निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, सतेन्द्र कुमार, अरविन्द राय, विजय यादव सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।