मिर्ज़ापुर
एसएसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मिर्जापुर। चैत्र नवरात्रि व जुम्मा की नमाज़ के दृष्टिगत शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मिर्जापुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। शुक्रवार, 4 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्वयं नगर क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ पैरामिलिट्री फोर्स, PAC व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। एसएसपी ने तरकापुर, इमामबाड़ा, विन्ध्याचल क्षेत्र के विजयपुर सहित मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त करते हुए लोगों से संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी बर्मा ने क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की जांच की और जहाँ आवश्यकता महसूस की गई, वहाँ अतिरिक्त कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “हर स्थिति पर नजर रखने के लिए टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है।”
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को देखते हुए शहर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर निगरानी के लिए विशेष साइबर सेल को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलने से पहले उस पर कार्रवाई की जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी उच्चाधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

इसके साथ ही, आधुनिक तकनीक की मदद लेते हुए ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी इन क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह से दूर रहें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।