वायरल
एल्विस यादव ने फिर की मारपीट, यूट्यूबर मैक्सटर्न को इस वजह से पीटा
बिग बॉस जीतने के बाद से एल्विस यादव काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले उन पर रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी का आरोप लगा था। जिसकी जांच वर्तमान में चल रही है। फिलहाल एल्विस एक नई मुसीबत में फंस गए हैं।
गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर उन्हें बुरी तरह से पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है और सबूत के तौर पर एल्विश यादव से लड़ाई का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एल्विस अपने साथ आठ से दस लोगों को लाते हैं और सीधा यूट्यूबर सागर (मैक्सटर्न) पर अटैक कर देते हैं। यहां तक की एलविश यादव ने मैक्सटर्न से सॉरी बुलवाने की कोशिश करते हैं लेकिन मैक्सटर्न ने कहा कि, “मर जाऊंगा लेकिन सॉरी नहीं बोलूंगा”।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद मैक्सटर्न ने लिखा कि, “भाईसाब, जान से मारने की धमकी दी गई है। मैं तो अकेला था और एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे। तो इसका मैं पूरा वीडियो सुबह डालता हूं अच्छे से। सब देखना क्या हुआ था। हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है। मैं तो ठीक हूं, बस यहां (होंठ) पर चोट आई है। ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आई है”।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स मैक्सटर्न के सपोर्ट में आए हैं, और एल्विस यादव के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक साथ क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। दोनों को साथ देख सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव की खिंचाई शुरू कर दी, जिससे वह भड़क गए। यही नहीं, कुछ यूजर्स ने भी एल्विश की आलोचना करते हुए कहा, वह खुद को ‘राम भक्त’ और सनातनी बताते हैं, और मुनव्वर फारूकी के साथ घूम रहे हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म का कई बार अपमान किया है।
