वाराणसी
एयरपोर्ट कर्मचारी ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज कुमार ने सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया। मंगलवार को जहर खाने के बाद वह दो दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे, लेकिन गुरुवार शाम उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
मनोज कुमार मूल रूप से प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी पहली और दूसरी पत्नी का निधन हो चुका था। दूसरी पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं, जिनके इलाज के लिए उन्होंने सूदखोरों से कर्ज लिया था। ब्याज लगातार बढ़ने के कारण वह कर्ज चुका नहीं पाए। कर्जदाता ने उनका एटीएम, चेकबुक और घर का सामान तक जब्त कर लिया था।
करीब दो साल पहले मनोज ने तीसरी शादी की थी। उनके परिवार में पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी हैं, जबकि वर्तमान पत्नी से एक साल की बच्ची है।
जहर खाने से पहले मनोज ने एक वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा, जिसमें उन्होंने सूदखोरों की प्रताड़ना का खुलासा किया। वीडियो मिलने के बाद परिजनों ने उन्हें एक मंदिर से बेहोश हालत में पाया और तत्काल भोजूबीर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।