वाराणसी
एम्स में नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी, लोहता पुलिस ने आरोपी को दबोचा

वाराणसी। एम्स, नई दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से ठगी करने वाले सौरभ मिश्रा को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि सौरभ मिश्रा ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेज दिखाकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उसने क्यूआर कोड के जरिए कई किश्तों में पांच लाख रुपये भी वसूले। रकम लेने के बाद आरोपी ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी को लोहता थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Continue Reading