Connect with us

गाजीपुर

एम्बुलेंस सेवा में उत्कृष्ट कार्य पर छह चालक सम्मानित, सीएमओ ने सौंपा प्रशस्ति पत्र

Published

on

गाजीपुर। जिले में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के तहत बेहतर कार्य कर रहे छह पायलटों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडे ने CMO कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान इन कर्मठ पायलटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले पायलटों में पूजा यादव, फरजाना बानो, अंकित मौर्य, प्रदीप यादव, प्रमोद और उमाशंकर कुशवाहा शामिल हैं। इन सभी ने मरीजों को समय पर स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने और सुरक्षित रूप से घर छोड़ने में विशेष योगदान दिया है।

कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर अखंड प्रताप सिंह के साथ-साथ अरविंद कुमार, रमेश चंद यादव, राजेश चौहान, शिव कुमार, रामसहाय, पद्मावती राय, सरिता, दयाशंकर, वंदना यादव, सोना और मुन्ना यादव सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इन पायलटों ने इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa