गाजीपुर
एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन पर मरीजों में फल-बिस्कुट वितरित

गाजीपुर। जिले के लोकप्रिय एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन के अवसर पर गाजीपुर मेडिकल कॉलेज, गोराबाजार में करीब 200 मरीजों के बीच फल और बिस्कुट वितरित किए गए।
समाजसेवी पंकज राय चिंटू ने बताया कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गंभीर रूप से पीड़ित हजारों मरीजों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से करोड़ों रुपये स्वीकृत कराए हैं।
इस अवसर पर उनके समर्थकों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को फल और अन्य जरूरी सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, अंजीन सिंह, अनुपम तिवारी, साकेत सिंह और कुंवर वीरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading