वाराणसी
एबीवीपी ने शुभम कुमार सेठ को बनाया दक्षिणी विधानसभा संयोजक
वाराणसी| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कार्यकर्ताओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान जिसमे लोकतंत्र के महापर्व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए Nation First,Voting Must अभियान के तहत चलाया जाएगा। जिसमे समाज के हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर लोगो को जागरूक करने का कार्य विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाएगा ताकि शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया जाएगा।
इसके लिए महानगर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए इस अभियान को गति देने का कार्य किया गया।
जिसमे दक्षिणी विधानसभा संयोजक के रुप मे शुभम सेठ जी को जिम्मेदारी दी गई। और सहसंयोजक मे शानु चक्रवाल एव हर्षिता गुप्ता जी को दक्षिणी विधानसभा की जिम्मेवारी दी गई।
इसी तरह उत्तरी विधानसभा मे भी
संयोजक के रुप मे रामेश्वर सिंह जी एवं सह संयोजक मे सौरभ सोनकर और विपूल सेठ जी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कैंट विधानसभा मे भी संयोजक की भुमिका मे सुधांशु यादव और
सह संयोजक की भुमिका मे गौरव राय और प्रशांत पाण्डेय को जिम्मेदारी दी गई।
इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर मे कुल ऐसे ही 90 कार्यकर्ताओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत् प्रतिशत मतदान कराने के लिए अभियान के लिए लगाया गया है।