वाराणसी
एन०एस०एस० वालंटियर द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली के माध्यम से सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु वॉलिंटियर द्वारा सड़क पर चलने वाले लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, उत्तर प्रदेश शासन, द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में आज वालंटियर द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक करते हुए यह रैली मानविकी संकाय से प्रातः 11:15 बजे कार्यक्रम समन्वयक डॉ.रविंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में निकाली गई। इस मौके पर डॉक्टर गौतम ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार को ’’सड़क सुरक्षा पखवाडा’’ शुरु हुआ । यह पखवाड़ा 17 से 31जुलाई तक मनाया जायेगा । जहां अलग-अलग तिथियों में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत हो गई। उन्होंने सभी से अपील की कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दे। मोटरसाइकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाएं तथा तेज गति से वाहन ना चलाएं और स्टंट आदि बिल्कुल ना करें। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता, डॉ शैलेश कुमार, डॉ ध्यानेंद्र मिश्र, डॉ हंसराज, डॉक्टर धनंजय शर्मा एवं अनेकों अध्यापक उपस्थित रहे।
