शिक्षा
एनएसएस स्वयंसेवकों ने की विद्यालय परिसर की सफाई, गांव में चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान
प्रयागराज। राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय तारागांव में शिविर के पांचवे दिवस में एनएसएस में चयनित दोनों इकाईयों के 100 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। सभी स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय तारागांव के परिसर की साफ-सफाई की और पौधों की नीराई, गोड़ाई और सिंचाई का कार्य किया।
चयनित गांव तारागांव और किशोरा में पर्यावरण जागरूकता का अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने गांववासियों को बताया कि वृक्ष न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं बल्कि वे पर्यावरण को भी संतुलित रखते हैं। वृक्षारोपण से भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होती है और मृदा कटाव को रोका जा सकता है। इससे वन्य जीवों को भी आश्रय मिलता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा समन्वयक डॉ. दीपक कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों के बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए पर्यावरण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने गांव में पर्यावरण जागरूकता का कार्य किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. शिवानन्द सिंह, डॉ. रमेश कुमार, अरुणेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।