Connect with us

वाराणसी

एनएमओ ने काशी समेत 15 जिलों में लगाया स्वास्थ्य शिविर

Published

on

वाराणसी में नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से काशी समेत 15 जिलों में 82 स्थानों पर 26-27 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों में लगभग 15 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। डॉक्टरों ने कैंसर और डायबिटीज़ के लक्षण पाए जाने पर मरीजों को उचित जांच करवाने की सलाह दी और आवश्यक दवाइयां भी प्रदान कीं। जिन लोगों में खून की कमी पाई गई उन्हें विशेष खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई।

एनएमओ ने महामना पं. मदन मोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया। एनएमओ शिक्षक टोली के राष्ट्रीय संयोजक और आईएमएस बीएचयू के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर विश्वंभर सिंह ने बताया कि काशी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, बलिया, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और कौशांबी में राष्ट्रीय सेवा भारती और एकल आरोग्य योजना के सहयोग से ये शिविर आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में आईएमएस बीएचयू के 40 डॉक्टरों और विभिन्न जिलों से आए 250 चिकित्सकों व मेडिकल छात्रों ने स्तन कैंसर, मुख और फेफड़े के कैंसर, एनीमिया, और डायबिटीज़ जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की और मरीजों को जरूरी जानकारी प्रदान की। वर्ष 2015 से एनएमओ की सेवा यात्राओं के माध्यम से अब तक काशी प्रांत में 1,25,000 से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa