गाजीपुर
एनएच-31 से हटेगा अवैध स्पीड ब्रेकर

गाजीपुर। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एनएच-31 पर अवैध रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर जल्द ही हटाए जाएंगे। उपजिलाधिकारी डॉक्टर हर्षिता तिवारी ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक कर इस मामले में सहमति बनाई। यह मामला अहिरौली गांव का है, जहां 3 साल पहले एक ट्रक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएचएआई से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की थी। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने अपनी मर्जी से गांव के पूर्वी से पश्चिमी छोर पर 150 मीटर की दूरी में 6 स्पीड ब्रेकर बनवा दिए। इन स्पीड ब्रेकरों से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे थे।
पिछले सप्ताह दिशा की बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने यह मुद्दा उठाया था। जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने इस स्पीड ब्रेकर को हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने परिषदीय विद्यालय में ग्रामीणों के साथ बैठक की। लंबी चर्चा के बाद यह तय हुआ कि गांव के पूर्वी छोर पर मंदिर के पास एक स्पीड ब्रेकर छोड़कर बाकी सभी ब्रेकर हटा दिए जाएंगे।
साथ ही गांव के पास 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा रहेगी। सड़क की पटरियों की मरम्मत 24 घंटे में की जाएगी। जगह-जगह पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे और शाम को पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, अवर अभियंता श्री राम सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।